रायपुर। वरिष्ठ आईएएस अजय सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव नियुक्त कर दिए गए हैं. आज शाम को वे पदभार ग्रहण करेंगे. अजय सिंह साल 2020 मार्च तक मुख्य सचिव रहेंगे. अजय सिंह से पहले अरुण कुमार, सुयोग्य कुमार मिश्रा, ए के विजयवर्गीय, आर पी बगई, शिवराज सिंह, पी जॉय उम्मेन, सुनील कुमार, विवेक ढांढ मुख्य सचिव रहे.

विवेक ढांढ सबसे ज्यादा समय यानि 4 साल से भी अधिक समय तक प्रदेश के मुख्य सचिव रहे. ढांढ से पहले पी जॉय उम्मेन सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव रहे थे. ये एकमात्र ऐसे मुख्य सचिव रहे, जिन्होंने पद से हटने के बाद सरकार के किसी भी उपक्रम या पदों पर कोई काम नहीं किया. बाकी सभी मुख्य सचिव सेवानिवृत्ति के बाद भी कोई न कोई जिम्मेदारी संभालते रहे.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले ‘अगला मुख्य सचिव’ कौन को लेकर चल रही अटकलों पर इस नियुक्ति के बाद  विराम लगा गया है. वर्तमान मुख्य सचिव विवेक ढांढ की रिटायरमेंट के बाद उन्हें रेरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

नए मुख्य सचिव अजय सिंह के बारे में खास बातें

अजय सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश में 1976 हायर सेकेण्डरी बोर्ड के टॉपर रहे. प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख की नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अजय सिंह ने राज्य में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब सबसे बड़े पद मुख्य सचिव का दायित्व संभाल लिया है.

अजय सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1983 बैच के अधिकारी हैं. अजय सिंह मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के बेलखुरी गांव के निवासी हैं. अजय सिंह मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा साल 1976 में पूरे मध्यप्रदेश में टॉप पर रहे. इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली में प्रवेश लिया और साल 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. उन्होंने वर्ष 1983 में कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में एमटेक पूरा किया. अजय सिंह ने साल 1995-96 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम से अर्थशास्त्र में एमए भी किया है.

साल 2000 से छत्तीसगढ़ में दे रहे हैं अपनी सेवाएं

जब मध्यप्रदेश का विभाजन कर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, तब अजय सिंह ने साल 2000 तक मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर काम किया. छत्तीसगढ़ आने से पहले वे अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर के अलावा सीधी, सीहोर और जबलपुर के कलेक्टर भी रहे. नवंबर 2000 से वे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

महत्वपूर्ण पदों पर रहे अजय सिंह

अजय सिंह प्रदेश में महत्वपूर्ण विभागों जैसे स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्त, वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा और जल संसाधन विभाग में सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में काम किया. साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ भी रहे. अजय सिंह पिछले काफी समय से रायपुर जिले के प्रभारी सचिव थे.

पत्नी हैं जानी-मानी डॉक्टर

अजय सिंह की पत्नी डॉक्टर आभा सिंह हैं, जो इस समय रायपुर मेडिकल कॉलेज में डीन के पद पर कार्यरत हैं.