रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कल्पेश याग्निक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. डॉ. सिंह ने आज जारी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय याग्निक ने लेखन और पत्रकारिता के माध्यम से वर्षाें तक देश और समाज को अपनी यादगार सेवाएं दी और हिन्दी भाषा तथा साहित्य को समृद्ध बनाने का सार्थक प्रयास किया. वह एक प्रखर चिंतक भी थे.
उन्होंने देश और दुनिया की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर अपने चिंतन प्रधान आलेखों के जरिये समाज को नये दृष्टिकोण के साथ सोचने और समझने के लिए प्रेरित किया. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि याग्निक के निधन से देश ने एक सजग और सक्रिय पत्रकार तथा लेखक को हमेशा के लिए खो दिया है. डॉ. सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
बता दें कि दैनिक भास्कर अखबार के समूह संपादक और वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक का गुरुवार की देर रात मध्यप्रदेश के इंदौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित दैनिक भास्कर के दफ्तर में काम के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में करीब साढ़े तीन घंटे तक डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार इलाज के दौरान ही कल्पेश याग्निक को दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार आज इंदौर में किया जाएगा.