रायपुर. दैनिक समाचार पत्र अमृत संदेश के संचालक और वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल वोरा का निधन हो गया है. गोविंद लाल वोरा 84 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक गोविंदलाल वोरा का निधन आज दिल्ली में हो गया है. आपको बता दें को वो लंबे समय से बिमार चल रहे थे और उनका इलाज राजधानी दिल्ली में चल रहा था. ज्ञात हो की गोविंद लाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के छोटे भाई थे.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक गोविंदलाल वोरा का पार्थिव शरीर कल विशेष विमान से रायपुर लाया जायगा. जहां अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर को गीता नगर चौबे कॉलोनाी में रखा जाएगा. और कल ही उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमाशान घाट में किया जाएया. गोविंद लाल वोरा के अचानक इस तरह से चले जाने से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.