रायपुर। पिछले दिनों सांसद छाया वर्मा द्वारा पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को पार्टी की ओर से भावी मुख्यमंत्री के रुप में प्रोजेक्ट करने के मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपनी नाराजगी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को वाकिफ करा दिया है. पुनिया रायपुर आने के बाद अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं ने छाया वर्मा के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताई. जिस पर पुनिया ने सभी नेताओं को निर्देश दिया कि ऐसा कोई भी बयान न दें जो पार्टी लाइन से अलग हो.
चुनाव के पहले पार्टी को एकजुट रखने और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे पुनिया भी फूंक-फूंक कर अपने कदम रख रहे हैं. वे ऐसे किसी भी मामले को हवा नहीं देने के मूड़ में हैं जिसकी वजह से पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी या गुटबाजी पैदा हो. लिहाजा पुनिया ने छाया वर्मा की इस मांग को ठुकराते हुए बैगर मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव में जाने का दोहराया है.
जिसके बाद भूपेश विरोधी नेता पार्टी के भीतर इसे अपनी एक बड़ी जीत मान रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस में ऐसे कई नेता कतार में हैं जो अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बनने देखना चाहते हैं. लिहाजा पुनिया के इस कदम के बाद जाहिर है कि कांग्रेस एक जुट होकर चुनावी मैदान में पूरे दम-खम के साथ उतरेगी.