ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अपनी लंबित मांंगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. वहीं जूडा का समर्थन कर रहे हड़ताली रेजिडेंट्स को लेकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज सख्त हो गया है. हड़ताल पर गए सभी सीनियर रेजिडेंट्स को कॉलेज ने बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के डीन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब नए सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः जूडा ने CM से मिलने का मांगा समय, बातचीत विफल होने पर यह रहेगा अंतिम विकल्प
बता दें कि बीते दिनों जूनियर्स डॉक्टर्स की लंबित मांगों को लेकर हड़ताल जारी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जूडा की हड़ताल जारी है. जिसके बाद जूडा के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स भी उतर गए हैं, वे भी काम बंद करते हुए हड़ताल पर चले गए थे.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में तीसरी लहर की तैयारी शुरु, सरकार ने 1 लाख रेमडेसिविर के दिये ऑर्डर
ये है मांगें
- सरकार की ओर से 6% सालाना मानदेय बढ़ाने का वायदा पूरा किया जाए
- जूनियर डॉक्टरों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए
- कोरोना के दौरान प्रति महीने 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का वायदा पूरा किया जाए
- जूनियर डॉक्टर्स को ग्रामीण सेवा के बंधन से मुक्त किया जाए
- कोरोना काल में सेवा के लिए प्रशस्ती पत्र दिया जाए जिसका फायदा सरकारी भर्तियों में मिले
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक