अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव से महज 6 साल की एक मासूम बच्ची का अपहरण हो गया है और मुख्य आरोपी कोई और नहीं, बल्कि हत्या के एक पुराने मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा वो शख्स है, जो इस वक्त पैरोल पर बाहर था। परिजनों के अनुसार बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक गायब हो गई। जब परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि पैरोल पर छूटा हुआ हत्यारा आरोपी उसे लेकर फरार हो गया।
READ MORE: घर के सामने बैठी थी महिलाएं, अचानक युवक ने उतार दिए सारे कपड़े, आग बुझाया और फिर…
सूचना मिलते ही बैतूल पुलिस हरकत में आई। एसपी बैतूल खुद मौके पर पहुंचे और तुरंत मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। महाराष्ट्र पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर बच्ची को सकुशल बरामद करने में जुटी हुई है। जिले के दर्जनों थानों की फोर्स, डॉग स्क्वायड और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली जा रही है। लेकिन बॉर्डर का इलाका घने जंगल और पहाड़ियों से भरा होने के कारण सर्चिंग में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
READ MORE: बारात, डीजे और पानी: तेज आवाज में DJ बजाने और पटाखे फोड़ने पर रहवासियों का फूटा गुस्सा, घर के सामने से गुजर रही बारात पर फेंका पानी
खबर मिलते ही भोपाल से आईजी रेंज भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंच गए हैं और ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। फिलहाल 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और पुलिस की टीमें लगातार आरोपी और बच्ची की तलाश में जुटी हुई हैं। परिजन दहशत में हैं और बच्ची की सुरक्षित वापसी की दुआएं मांग रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


