अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क के किनारे इंजीनियरिंग छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

एमपी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित: सत्र के दूसरे दिन भी दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, बचे हुए विधायकों ने ली शपथ, कल होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

मामला बैतूल के गंज थाना क्षेत्र का है, जहां हमलापुर क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला। वहीं मृतक की शिनाख्त पंकज यदुवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने बैग में मिले पहचान पत्रों से छात्र के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई जताई है।

सदन में बाबा साहब की तस्वीर पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने कहा- अंबेडकर के बाद गोडसे की तस्वीर लगा देंगे, BJP ने किया पलटवार

जानकारी के अनुसार पंकज बैतूल के हरन्या गांव का रहने वाला था और भोपाल में बीटेक कर रहा था। पुलिस ने बताया कि कल रात पंकज के साथ क्या हुआ ये कोई नहीं जानता। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus