whatsapp

महिला और पुरुष की हत्या से फैली सनसनीः खेत में बने शेड में कुल्हाड़ी मारकर दोनों को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग की चर्चा

शरद पाठक/शुभम नांदेकर,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में एक खेत में बने झोपड़ी में सो रहे पुरुष और महिला की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल घटना गुरुवार शुक्रवार मध्यरात्रि की है। माहुलझिर थाना अंतर्गत चावलपानी, रानी कछार के पास खेत में बने झोपड़ी में सो रहे महिला पुरुष की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। दोनों मृतक रानीकछार के निवासी है। दोनों मृतक के बीच प्रेम सम्बन्ध की बात सामने आ रही है लेकिन इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, वहीं छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एसडीओपी केके अवस्थी पहुंचे और घटना की अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जुन्नारदेव एसडीओपी केके अवस्थी ने बताया कि घटना गुरुवार शुक्रवार मध्यरात्रि की है। राजकुमार सोनी के खेत में झोपड़ी में सो रहे आम्रवंशी एवं कमला बट्टी की अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है, अभी जांच चल रही है।

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘कोरोना वैक्सीन’ पर बनाएंगे फिल्म: खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने किशोर कुमार अलंकरण से किया सम्मानित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर बटोरी थी सुर्खियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button