कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे के भी होश उड़ा दिए हैं। चौकी प्रभारी के सामने ही आरोपियों ने पीड़ितों से एक लाख रुपए की डिमांड कर डाली। मामला इतना संगीन था कि दो पुलिसकर्मियों को तुरंत लाइन अटैच कर दिया गया। 

READ MORE: शराब के कारोबार पर सुलगा खून: जेठ ने छोटे भाई की प्रेमिका को मार डाला, ब्लाइंड मर्डर के खुलासे से पुलिस भी हैरान

जानकारी के मुताबिक शहर के यादव कॉलोनी थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम EWS क्वार्टर में रहने वाली युवती रागिनी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की। दोस्ती को गहरा करने के बहाने रागिनी ने युवक और उसके दोस्त को अपने घर बुलाया। घर पहुंचते ही रागिनी ने अपने साथी विवेक तिवारी और साहिल बर्मन को बुला लिया। तीनों ने मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों युवकों को यादव कॉलोनी पुलिस चौकी ले गए। चौकी प्रभारी के सामने ही रागिनी और उसके साथियों ने खुलेआम एक लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी।  

READ MORE: हार गई जिंदगी: रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह मिला शव, मां की डांट से कुएं में कूदा था किशोर

पीड़ितों ने किसी तरह उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाई। जैसे ही CSP रीतेश शिव को जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। यादव कॉलोनी चौकी के दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।  पुलिस ने रागिनी शर्मा, विवेक तिवारी और साहिल बर्मन के खिलाफ धारा 327, 506, 34 IPC और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।  CSP रीतेश शिव ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। हमारे ही थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई और चौकी में डिमांड हुई, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H