
दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विवेक विहार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना की सूचना मिली है. एक फ्लैट के भीतर एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. यह शव 35 वर्षीय महिला का प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और शव एक बैग में रखा गया था. शव की स्थिति अत्यंत खराब थी और उसमें सड़न शुरू हो चुकी थी. तेज दुर्गंध के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और मामले में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है.
दिल्ली के विवेक विहार में एक फ्लैट से एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई है, जिसकी पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा से पूछताछ के दौरान पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच की दिशा में बदलाव किया है. अब पुलिस महिला के शव की पहचान करने में लगी हुई है.
शाहदरा की अतिरिक्त डीसीपी नेहा यादव ने महिला हत्या के मामले में जानकारी दी, “हमें शुक्रवार को 4:37 बजे एक सूचना मिली कि एक घर से दुर्गंध आ रही है. यह घर 118 ए सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी में स्थित है, जो विवेक विहार के डीडीए फ्लैट में है. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा हैं, जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच है.”
बॉक्स पर लगी मिली अगरबत्ती
शाहदरा की अतिरिक्त डीसीपी नेहा यादव ने महिला हत्या के मामले में जानकारी दी, “हमें शुक्रवार को 4:37 बजे एक सूचना मिली कि एक घर से दुर्गंध आ रही है. यह घर 118 ए सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी में स्थित है, जो विवेक विहार के डीडीए फ्लैट में है. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा हैं, जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच है.”
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में शुक्रवार (28 मार्च) को एक फ्लैट के ‘बेड’ के अंदर कंबल में लिपटा एक महिला का शव बरामद हुआ, जो अत्यंत क्षत-विक्षत अवस्था में था. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, महिला की आयु लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि विवेक विहार थाने के क्षेत्र में डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना प्राप्त हुई थी.
घर का दरवाजा अंदर से था बंद
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के धब्बे पाए गए. उन्होंने बताया कि जब घर का दरवाजा खोला गया, तो बेड के अंदर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जो कंबल में लिपटा हुआ था.
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा-‘जब लोकसभा में बोलने का अवसर मिला,तब वो वियतनाम में थे’
2 से 3 दिन पहले हुई थी महिला की हत्या
महिला के लाल चूड़ियों के पहनने से यह संकेत मिलता है कि वह विवाहित थी. पुलिस के एक उच्च-ranking अधिकारी के अनुसार, हत्या की घटना दो से तीन दिन पहले की लगती है. प्रारंभिक जांच के दौरान, सूत्रों ने बताया कि मिश्रा गुरुवार रात और शुक्रवार दोपहर को फ्लैट में मौजूद था.
विवेकानंद मिश्रा के पत्नी से नहीं हैं अच्छे रिश्ते
विवेकानंद मिश्रा की पत्नी पटेल नगर में निवास करती हैं और उनके बीच संबंध संतोषजनक नहीं थे. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच काफी समय से मतभेद चल रहे थे, जिसके कारण वे अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध उनके पारिवारिक विवाद से है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक