पी. रंजन दास, बीजापुर। टेकलगुड़ेम में नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए, वहीं 14 जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने सनसनीखेज बयान आया है, जिसमें उन्होंने नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान होने के दावा करते हुए बताया कि नक्सली बटालियन का लीडर देवा समेत 300 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को घेरा था. इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT का छापा, प्रदेश के इन बड़े कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मीडिया से चर्चा में बताया कि टेकुलगुडम में कैम्प स्थापित करने निकले सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी के जवानों को गांव से महज डेढ़ किमी दूर नक्सलियों ने घेर लिया था. साढ़े चार घण्टे तक चले मुठभेड़ में पहली बार एंटी माइन व्हीकल के जरिए जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाबी पाई. स्नाइपर और यूबीजीएल से लैस नक्सलियों ने महिलाओं की आड़ में एम्बुश लगाया था.

इसे भी पढ़ें : कुंडली में है गुरु दोष ? तो हर गुरुवार के दिन करें ये ज्योतिष उपाय …

सुकमा एसपी ने नक्सलियों को भी बड़े नुकसान का दावा करते हुए बताया कि नक्सली बटालियन के लीडर देवा समेत 300 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को घेरा था. 2021 में 22 जवानों की शहादत के बाद कल जवानों ने नक्सलियों की सबसे ताकतवर टुकड़ी को खदेड़ने में कामयाबी पाई है. खेतों में अब भी नक्सलियों के दागे दर्जनों बीजीएल पड़े हैं, जो फटे नहीं हैं.