कपिल मिश्रा,शिवपुरी। जिले के बदरवास में कियोस्क संचालक को उसके घर मेें परिवार सहित बंधक बनाकर तीन हथियारबंद बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है। तीन बदमाशों ने कियोस्क संचालक को एटीएम में रुपये फंसे होने का बहाना कर नीचे बुलाया और फिर बंधक बना लिया। संचालक के घर के नीचे ही एटीएम मशीन है। उसमें कैश भरने के लिए रखे हुए 45 लाख रुपये लूटकर ले गए लुटेरे।

एसबीआई बैंक के सामने रहने वाले कियोस्क संचालक विजय सिंघल ने बताया कि उसके घर के नीचे ही उसका कियोस्क है। उसमें पास की एक दुकान में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। ऊपर की मंजिल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब 9 बजे तीन लोग यहां आए और कियोस्क के बाहर लिखे विजय सिंघल के नंबर पर उन्हें कॉल किया। कॉल पर कहा कि हमारे एटीएम में रुपये फंस गए है। आप आकर थोड़ा मदद कर दो। इस पर विजय नीचे की मंजिल पर गए और जैसे ही नीचे आकर चैनल खोला तो विजय के हाथ पैर बांध दिए। विजय की आवाज सुनकर उसकी पत्नी पूजा आई तो उसे भी बंधक बना लिया।

Read More :BREAKING: होशंगाबाद शहर अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति 

इसके बाद तीनों लुटेरे उन्हें ऊपर की मंजिल पर ले गए। यहां विजय के बच्चों को भी बांध दिया। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर घर की तलाशी शुरू की। नीचे स्थित एटीएम में रुपये रिफिल करने का टेंडर भी विजय के पास है। एटीएम के साथ कियोस्क के रुपये मिलाकर घर में 45 लाख रुपये रखे हुए थे। दो बैगों में बदमाश रुपए भरकर ले गए। तीनों ने अपने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था।

बताया जा रहा है कि इनमें एक का चेहरा विजय ने देखा है, लेकिन वह बदमाश अंजान था। फिलहाल पुलिस फरियादी को साथ लेकर आसपास बदमाशों की तलाश कर रही है।विजय ने बताया कि तीन में से दो बदमाशों के पास माउजर थी। वे लोग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। कियोस्क संचालक विजय के बेटे युग की रस्सी थोड़ी ढ़ीली थी जिससे उसने खुद को मुक्त कर लिया। इसके बाद उसने सभी लोगों को खोला और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी।

Read More :एमपी कोरोना अपडेट: भोपाल में एक्टिव केस 1288, जबलपुर में 446 और इंदौर में 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

इनका कहना
एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि अभी तलाश की जा रही है। ऐसा अनुमान है कि इसमें कोई लोकल बदमाश भी शामिल रहा होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus