मुंबई. सरकार की ओर से वित्तीय घाटा का लक्ष्य बढ़ाए जाने के संकेत और अधिकतर विदेशी बाजारों में गिरावट से हताश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में मंगलवार को घरेलू बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. कारोबार की समाप्ति पर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स जहां कारोबार समाप्ति पर 249.52 अंक यानि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,033.73 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80.75 अंक यानि 0.73 प्रतिशत लुढ़ककर 11,049.65 के स्तर पर बंद हुआ.
गौरतलब है कि कल के कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232.81 अंक यानि 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,283.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60.75 अंक यानि 0.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,130.40 के स्तर पर बंद हुआ था.