मुंबई. वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में संवत वर्ष 2075 के मुहूर्त कारोबार में बुधवार को मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 245.77 अंक उछलकर 35 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ.

इस सत्र में सेंसेक्स 254.77 अंक और निफ्टी 68.70 अंक चढ़कर बंद हुआ. इससे सेंसेक्स 35,237.68 और निफ्टी 10,598.40 पर पहुंच गया. मुहूर्त सत्र में करीब एक घंटे की ट्रेडिंग में ही निवेशकों की पूंजी 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट पूंजी 147.10 लाख करोड़ हो गई थी. मंगलवार को यह 140.52 लाख करोड़ रुपये थी. सेंसेक्स की सारी कंपनियां शुरुआत में 1.85 प्रतिशत तक की तेजी पर रही. हालांकि कारोबार के समाप्त होने तक एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर गिर गए. इसमें एक्सिस बैंक 0.08 प्रतिशत और एयरटेल 0.34 प्रतिशत नीचे आ गया.
संवत वर्ष 2074 में सेंसेक्स 2,407.56 अंक यानी सात प्रतिशत और निफ्टी 319.15 अंक यानी करीब तीन प्रतिशत बढ़त में रहा. सेंसेक्स की सारी कंपनियों में शुरुआत में 1.85 प्रतिशत तक की तेजी रही.

वैश्विक स्तर पर अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बढ़त में आ जाने से बुधवार को वॉल स्ट्रीट का वायदा बढ़त में रहा. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.10 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 0.85 प्रतिशत की तेजी में रहा. हालांकि जापान का निक्की 0.28 प्रतिशत गिर गया.