Sensex Nifty Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स आज लगभग +456.49 (0.55%) अंकों की छलांग लगाकर 83,061.92 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी करीब +134.45 (0.53%) अंकों की बढ़त के साथ 25,458.00 के स्तर पर मजबूती दिखा रहा है.

सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 23 में तेजी दर्ज की गई है. एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक जैसे शेयरों में 3% तक की उछाल देखी गई है. दूसरी ओर, इन्फोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा जैसे बड़े शेयर शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट में हैं.

निफ्टी की बात करें तो 50 में से लगभग 36 शेयरों में तेजी है. एनएसई पर ऑटो, मीडिया, बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, जबकि आईटी और मेटल सेक्टरों में मामूली कमजोरी बनी हुई है.

Also Read This: हुंडई इंडिया को तरुण गर्ग के रूप में मिला पहला भारतीय सीईओ, उन्सू किम की लेंगे जगह…

Sensex Nifty Today
Sensex Nifty Today

वैश्विक बाजारों की झलक (Sensex Nifty Today)

एशियाई बाजारों में अधिकांश इंडेक्स सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं. कोरिया का कोस्पी 1.69% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 0.79% ऊपर गया है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% की गिरावट में है और चीन का शंघाई कंपोजिट तुलनात्मक रूप से स्थिर बना हुआ है.

अमेरिकी बाजारों का रुख भी सकारात्मक रहा. डाउ जोन्स 0.037% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 दोनों ही सकारात्मक संकेत दे रहे हैं.

Also Read This: डाक विभाग का बड़ा फैसला! 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए फिर शुरू हुई भारतीय डाक सेवा, नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क

FII-DII और निवेश प्रवृत्तियां (Sensex Nifty Today)

15 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹68.64 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹4,650.08 करोड़ की भारी खरीदारी की.

अक्टूबर महीने की शुरुआत से अब तक, FIIs ने लगभग ₹1,893.03 करोड़ की बिकवाली की है, जबकि DIIs ने ₹22,441.64 करोड़ की नेट खरीदारी दर्ज की है. यह घरेलू निवेशकों के भरोसे और बाजार में स्थिर विश्वास को दर्शाता है.

पिछली स्थिति और आगे की संभावनाएं (Sensex Nifty Today)

बुधवार, 15 अक्टूबर को बाजार ने शानदार रफ्तार दिखाई. सेंसेक्स 575 अंक चढ़कर 82,605 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 178 अंकों की बढ़त के साथ 25,324 पर बंद हुआ. आज भी यह रुझान बरकरार है और निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं.

हालांकि, सवाल यह है कि क्या यह तेजी सिर्फ तकनीकी सुधार है या बाजार ने मजबूत आधार बना लिया है? अगर बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर लगातार मजबूती दिखाते रहे, तो यह तेजी बनी रह सकती है. लेकिन आईटी और मेटल सेक्टर की कमजोरी के साथ-साथ वैश्विक अनिश्चितताएं बाजार के लिए चुनौती बन सकती हैं.

Also Read This: Global Market में Gold की बड़ी छलांग: पहली बार 4185 डॉलर पर पहुंचा; जानिए आखिर क्यों बढ़ रहे हैं तेजी से दाम?