दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में ही शेयर बाजार में कोहराम मच गया। आज शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली।
दरअसल, कुछ दिनों से शेयर बाजार में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया। अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में लॉकडाउन और कोरोना के मामले बढ़ने से भी बाजार पर काफी असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1406 अंक नीचे लुढ़ककर 45539 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 13328 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह बीएसई सूचकांक 861 अंक बढ़ा था।
बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, इसलिए निवेशकों को बाजार में काफी सावधानी बरतनी चाहिए। इस सप्ताह अमेरिका में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के कारण बाजार तनाव में काम कर रहे हैं। अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार और वित्तीय बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे।