कुमार इंदर, जबलपुर। Seoni 3 Crore Hawala Scam: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिवनी में 3 करोड़ के हवाला कांड पर सुनवाई की। यह सुनवाई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। ड्राइवर सोहन लाल ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। 

ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर सवाल

हाईकोर्ट ने ड्राइवर के मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने हिरासत में लिए ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं। कोर्ट ने कहा कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर याचिकाकर्ता याचिका लगा सकते हैं। 

प्रियंका दुबे, याचिकाकर्ता की वकील 

ड्राइवर की पत्नी ने लगाई याचिका

बता दें कि ड्राइवर सोहनलाल परमार की पत्नी गंगाबाई परमार ने याचिका लगाई है। जिसमें दलील दी गई है कि सोहनलाल परमार को पुलिस द्वारा ही बंदी बनाकर रखने का आरोप है। सोहनलाल परमार को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। सोहनलाल को सिवनी पुलिस ने 12 अक्टूबर को छोड़ दिया था। 

गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की हिरासत में रखने का आरोप

छूटने के बाद जालना पुलिस द्वारा गिरफ्तार फिर सिवनी पुलिस के हवाले करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की हिरासत में रखने का आरोप है। दलील में कहा गया कि मामले में ट्रांजिट रिमांड नहीं ली गई, और न ही उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच में सुनवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H