निशांत राजपूत,सिवनी। सिवनी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किया हैं. इसी तरह 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके पहले भी एमपी के कई जिलों में निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है.

निलंबित किए गए शिक्षकों में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ शिवरतन धुर्वे, जो कि मतदान अधिकारी क्रमांक-2 के रूप में पदस्थ किए गए थे, लेकिन शुक्रवार 24 जून को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर अनुपस्थित पाए गए. जिसके चलते उन्हें निलंबित करने के आदेश किए गए हैं.

MP में 5 कर्मचारी निलंबित: पंचायत की चुनावी ड्यूटी से मिले नदारद, तबीयत खराब होने का बहाना बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक गुलाब सिंह सरूते विगत 22 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में पाए गए. जिसके चलते इन्हें भी निलंबित किया गया है.

इसी तरह 24 जून पहले चरण के मतदान को लेकर सिवनी एवं बरघाट में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया. इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कुल 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus