निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चर्चित 3 करोड़ रुपये के हवाला डकैती कांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को सिवनी जिला जेल से रीवा और नरसिंहपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सुरक्षा कारणों और स्थानीय प्रभाव को ध्यान में रखा गया।

  • एसडीओपी पूजा पांडे को रीवा सेंट्रल जेल भेजा गया है।
  • शेष 10 पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया।

यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया, क्योंकि सिवनी में आरोपी पुलिसकर्मियों के स्थानीय प्रभाव और संभावित दबाव की आशंका थी। सभी आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक रिमांड भी बढ़ा दी गई है, जिसके तहत वे 12 नवंबरतक जेल में ही रहेंगे।

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना 8-9 अक्टूबर की रात सिवनी के सीलादेही हाईवे पर घटी, जब एसडीओपी पूजा पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक कार को चेकिंग के दौरान रोका। कार से करीब 2.96 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई, जो हवाला कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि पांडे और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने रकम को जब्त करने के बजाय कारोबारियों से सौदा किया और पूरी राशि हड़प ली। इसमें डकैती (IPC 395), अपहरण (IPC 364) और आपराधिक षड्यंत्र (IPC 120B) जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ। सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी 11 आरोपियों को निलंबित कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने इन्हें जेल भेजा, लेकिन अब शिफ्टिंग से जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।

जमानत पर लगी रोक 

सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं निचली अदालत और सत्र न्यायालय में खारिज हो चुकी हैं। अब वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, जिसकी सुनवाई लंबित है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H