September Month Grah Gochar 2024 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से 12 राशियां भी प्रभावित होती हैं. सभी ग्रह निश्चित समय पर अपनी राशि बदलते हैं. सितंबर माह में भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. ऐसे में कुछ राशियों के जातकों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. सितंबर माह में 3 ग्रहों का बड़ा गोचर 3 राशियों के लिए लाभकारी रहेगा जबकि कुछ राशियों के लिए यह माह थोड़ा सावधानी भरा रहेगा. जानिए सितंबर में कौन से ग्रह गोचर कर रहे हैं और इससे किस राशि को फायदा होगा?

सितंबर में 3 ग्रहों का गोचर (September Month Grah Gochar 2024)

सितंबर में 3 प्रमुख ग्रह गोचर करेंगे. अलग-अलग तारीखों पर बुध ग्रह की राशि बदलनी है. 2 सितंबर को शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. जबकि 4 सितंबर 2024 को बुध अपनी राशि बदलेंगे. इस अवधि के दौरान, बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेगा. 16 सितंबर 2024 को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा. 18 सितंबर को शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेगा. फिर 23 सितंबर 2024 को बुध फिर से अपनी राशि बदलेंगे. इस दौरान बुध सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा.

मेष राशि

मेष राशि सितंबर में 3 ग्रहों का गोचर मेष राशि के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में उन्नति हो सकती है और रोजगार में तरक्की मिल सकती है. रिश्तों में मधुरता और आपसी प्रेम बढ़ेगा. किसी कार्य को करने में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी. सफलता के नये अवसर मिलेंगे. धन-संपदा में वृद्धि हो सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि के ग्रहों के गोचर के कारण सितंबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. बकाया धन मिलने की संभावना है. दाम्पत्य जीवन में आ रही रुकावटें दूर होंगी. विद्यार्थियों के लिए भी यह महीना अच्छा रहेगा. आप अपनी मेहनत से अवश्य सफल होंगे. व्यक्ति सभी सुख-सुविधाओं का आनंद ले सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए सितंबर का महीना अच्छा रहेगा. ग्रहों के गोचर के कारण आपके कई कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है. बिजनेस में तरक्की हो सकती है. इस महीने आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा.