सुरेश परतागिरी, बीजापुर. बीजापुर जिले के मोदकपाल में संचालित पालागूडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति थाने के पास बेसुध पड़ा था, जिसे जवानों ने सुबह 6 बजे मोदकपाल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल बंद होने के चलते जवानों ने अस्पताल के प्रतीक्षा शेड में मरीज को छोड़ दिया. करीब 3 घंटें तक न ही डॉक्टर पहुंचे और न ही कोई अस्पताल का स्टाफ पहुंचा. समय पर इलाज नहीं मिलने से व्यक्ति की मौत हो गई.

किसी ने बंद पड़े अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. इसके बाद आनन-फानन में जिले का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. मरीज को सुबह दस बजे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के मुताबिक, रेफर करने के दौरान मरीज की मौत हो चुकी थी. इस गंभीर लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक