बिलासपुर। सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में सेट उत्तीर्ण छात्रों को मौका देने प्रतिभागी छात्रों की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले से पहले ही राज्य लोकसेवा आयोग ने प्रतिभागियों की आवेदन में छूट दे दी है. इस विषय पर निर्णय से प्रदेश के सेट 2019 उत्तीर्ण लगभग 2500 से अधिक प्रतिभागियों में खुशी की लहर बह गई है.

इस पर प्रतिभागी देवेन्द्र कुमार, गौरव मन्ग्लनी, नितेश गढ़वाल, डंकेशवरि साहू, सलमान तमेश्वर, स्नेहा दुबे, अभिषेक पटेल, अमित ताम्रकर, वीरेंद्र आदी व अन्य ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत की थी. याचिका में मूल प्रश्न यह था कि राज्य ने परीक्षार्थी को सेट उत्तीर्ण माना गया है, लेकिन कोरोना के कारण आज तक सहायक प्रद्यापक परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, इस कारण सेट 2019 उत्तीर्ण छात्रों को उक्त परीक्षा मे सम्मिलित होने का अवसर दिया जाना चाहिए.

याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की एकल खंडपीठ मे चल रही थी. याचिका पर 4 सितम्बर को सुनवाई के पश्चात आगे की सुनवाई के लिए 7 सितम्बर की तारीख निर्धारित की गई थी. इस विषय पर राज्यपाल ने भी राज्य सरकार को उचित निर्णय लेकर सूचित करने पत्र जारी किया गया था. इसी दौरान पीएससी ने छात्रों की मांग व हित को ध्यान रखते हुए पुन: अपनी वेबसाइट में छात्रों को आवेदन करने की छूट दे दी है.