ब्रासीलिया। ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 7 लोगों की जान चल गई है, जबकि 20 लोग लापरता हैं. इसमें से 32 सैलानी गंभीर रूप से घायल हैं. ‘रॉयटर्स’ में छपी एक खबर के मुताबिक, घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
मौत का LIVE VIDEO: #ब्राजील में बोटिंग के दौरान #झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत
#Brazil
#Brazil News
#World News
#Accidents
#Boulder Collapsed
#Brazilian State Of Minas Gerais pic.twitter.com/906azCrVBP— KAILASH Raviraj (@RavidasKailash) January 9, 2022
दरअसल, शनिवार को एक चट्टान का हिस्सा टूटकर तीन नावों पर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं. इस हादसे का एक VIDEO भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे हैं.
इसी बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया. स्थानीय समय के अनुसार यह हादसा करीब 11 बजे हुआ है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मिनस गिरैस राज्य में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश में चट्टानों के गिरने की आशंका बनी रहती है.
वहीं, मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्तेवो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रहेगी, लेकिन गोताखोर अपनी सुरक्षा के लिए रात में अपनी खोज बंद कर देंगे.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक