शिवा यादव सुकमा. नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार से सुकमा पुलिस ने 10 अक्टूबर को चिंतलनार थाने के ग्राम पुलमपाडा से 1 स्थायी वारंटी सहित सात नक्सलियों के सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार किया. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गये, इन नक्सलियों पर अलग-अलग थानों कई अपराध के मामले दर्ज है. मिली सूचना के आधार पर पहुंचे सेना के जवानों ने घेराबंदी करके क्षेत्र में दहशत का माहौल फैलाने वाले नक्सलियों से  20 मीटर इलेक्ट्रॉनिक वायर,  2 नग पिट्टू, एक नग रेडियो, स्पाईक्स, बाण्डा एवं 750 रुपए नगदी के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई. जिन्हे न्यायलय के समझ प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

पकड़े गये नक्सली इस प्रकार है-

  1. जन मिलिशिया नक्सली संगठन का सदस्य, बारसे सोमडा उम्र 30 निवासी सुरपनगुडा थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (दो अपराधिक मामला दर्ज)
  2. जन मिलिशिया नक्सली संगठन का सदस्य, मड़कम बुधरा उम्र 25 निवासी सुरपनगुडा, थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (दो अपराध दर्ज)
  3. जन मिलिशिया नक्सली संगठन का सदस्य, सुंडामा हुर्रा उम्र 32 निवासी सुरपनगुडा थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (दो अपराध दर्ज)
  4. जन मिलिशिया नक्सली संगठन का सदस्य, माड़वी भीमा उम्र 25 निवासी सुरपनगुडा थाना चिंतलनार जिला सुकमा. ( दो अपराध दर्ज)
  5. डीएकेएमएस नक्सली संगठन का सदस्य, मुचाकी भीमा उम्र 45 निवासी नागाराम थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (अलग-अलग थाने में चार अपराध के मामले दर्ज)
  6. जन मिलिशिया नक्सली संगठन का सदस्य, हेमला देवा उम्र 25 निवासी निचेपार नागाराम थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (अलग-अलग थाने में चार अपराध दर्ज)
  7. जनताना सरकार अध्यक्ष, कवासी सन्ना उम्र 40 निवासी सुरपनगुडा थाना चिंतलनार जिला सुकमा. (पांच गंभीर अपराध दर्ज).