अजय शर्मा भोपाल। ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब विमान या हेलीकॉप्टर कबाड़ के भाव बिकते नजर आएं, लेकिन मध्यप्रदेश के एक कबाड़ी ने सरकार के पुराने कबाड़ हो चुके हेलीकाॅप्टर 430 VT Mps Helicopter खरीद लिया है। इस कबाड़ हो चुके विमान को 7 साल से खरीदार का इंतजार था। साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कबाड़ हो चुके इस हेलीकॉप्टर को कबाड़ कारोबारी नईम रजा ने करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। पिछले 7 सालों से इस हेलीकाप्टर को कबाड़ में खरीदने के लिए कोई सामने नही आ रहा था।

सात साल में सात टेंडर
मध्यप्रदेश सरकार हेलीकाॅप्टर को बेचने के लिए पिछले सात साल में सात टेंडर निकाल चुकी थी। स्टेट हेलीकाॅप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस को लेकर आठवीं बार नीलाम करने के लिए टेंडर निकाला गया। इसकी ऑफसेट वेल्यू अधिक होने के कारण कोई सामने नहीं आया। इस बार इसकी ऑफसेट प्राइज 2 करोड 24 लाख रखी गई थी।

हुआ हादसे का शिकार
हेलीकॉप्टर साल 2003 में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब गायिका अनुराधा पौडवाल हेलीकाॅप्टर से एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही थी। इस दुर्घटना में पौडवाल के साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निजी सहायक राजेंद्र सिंह रघुवंशी भी घायल हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद इसे रिपेयर कराया गया, लेकिन साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद हो गई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus