बलरामपुर- उत्तरी छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश के बीच बलरामपुर जिले के चनान नदी में सात साल के मासूम के डूबने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जावर के आश्रित ग्राम नावाडीह कला में तकरीबन शाम चार बजे के करीब सात बच्चे नदी में नहा रहे थे. नहाने के दौरान तेज भाव में एक सात साल बच्चा विकेश नगशिया बह गया.

जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. तेज बहाव के बीच ही बच्चों ने नदी में छलांग लगाई और तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों और परिजनों द्वारा लगातार  खोजबीन की जा रही थी. लेकिन देर तक हुई खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका.

मौके पर पहुंची पुलिस को भी बच्चा नहीं मिलने पर बैरंग लौटना पड़ा.  हालांकि कहा जा रहा है कि प्रशासन स्तर पर खोजबीन जारी है.