नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने 1 नवंबर से 700 से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का ऐलान किया. वहीं 48 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.

सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकताः पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बोगियों तक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और यात्री सेवाओं में सुधार के लिए मोबाइल एप्स का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरपीएफ और टीटीई में यूनिफॉर्म में रहेंगे.

पीयूष गोयल ने बताया कि गैंगमैन को बेसिक किट और सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि मुंबई लोकल में 100 से ज्यादा नई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी.

रेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने के पैकेट्स पर सभी जानकारी दी जाए. जैसे- खाने की मात्रा, एक्सपायरी डेट, आपूर्ति करने वाले ठेकेदार की जानकारी.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कई रेल हादसे हुए हैं. ऐसे में रेलवे की सुरक्षा रेल मंत्री पीयूष गोयल के लिए बड़ी चुनौती है. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में सुरेश प्रभु के बदले रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को मिली है.