Muzaffarpur Fire Incident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज बुधवार (16 अप्रैल) को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां, बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में एक महादलित बस्ती में भीषण आग लग गई. आग लगने से 4 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 15 से अधिक बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. चिराग पासवान ने इस भीषण हादसे पर दुख जताया है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में मौत का आकड़ा पांच बताया है, जबकि डीएम ने चार मौत की पुष्टि की है.
सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटन के कारण यह हादसा हुआ है. सिलेंडर फटने के बाद लगे आग ने धीरे-धीरे 50 से अधिक घरों को अपनी जद में ले लिया. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें असफल रहे. वहीं, सूचना मिलने पर जबतक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचती, तब तक आग लगने से कई बच्चे और लोग घरों में फंस गए थे. मृतकों में अंशिका कुमारी (5 वर्ष), ब्यूटी कुमारी (8 वर्ष), सृष्टि कुमारी (6 वर्ष) और विपुल कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं. इसमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं.
4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचवा कार्य में जुट गए. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि, अंचल अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. डीएम ने कहा कि, घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. क्षति का आकलन किया जा रहा है.
चिराग पासवान ने घटना को बताया त्रासदी
घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव के महादलित बस्ती में आग लगने के कारण 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं, 15 से ज़्यादा बच्चे लापता हैं और 50 से अधिक घर खाक हो गए. यह सिर्फ हादसा नहीं, एक ज़िंदा त्रासदी है.
सरकार से जांच और मुआवजे की मांग
चिराग ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, मुज़फ्फरपुर अग्निकांड को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. मेरी पार्टी स्थानीय स्तर पर राहत कार्य की निगरानी करेगी एवं पीड़ितों के पुनर्वास में हर संभव मदद पहुंचाने में सहयोग करेगी. साथ ही, बिहार सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा, घायलों को बेहतर इलाज और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें