
विजय कुमार/जमुई: जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने मंगलवार की शाम को कई थाने के थाना अध्यक्ष का फेर बदल किया है. पत्र निकालकर इसकी जानकारी दी है. टाउन थाना में पदस्थापित थाना अध्यक्ष अरुण कुमार को झाझा अंचल निरीक्षक बनाया गया, जबकि खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को जमुई थाना अध्यक्ष, सिकंदरा थाना अध्य्क्ष मिंटू कुमार को खैरा थाना अध्य्क्ष, मोहनपुर थाना में तैनात एसआई धर्मेंद्र कुमार को सोनो थाना की कमान दी गई है.
थाना की कमान
वहीं, चकाई के एसआई लाल बहादुर सिंह को सिकंदरा, सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह को गिधौर थाना, साइबर थाना में तैनात एसआइ ओमप्रकाश दुबे को मोहनपुर थाना, झाझा थाना में तैनात एसआई कुंज बिहारी को चीहरा थाना, सोनो थाना में तैनात एसआई विशाल कुमार सिंह को चरकापत्थर थाना, चरकापत्थर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को गरही थाना व खैरा थाना में तैनात एसआई अर्जुन रावत को अनुसूचित जाति जनजाति थाना की कमान दी गई है.
योगदान देने का निर्देश
जमुई एसपी ने पत्र जारी करते हुए जल्द से जल्द नव पदस्थापन थाना में योगदान देने का निर्देश दिया है. चीहरा थाना अध्यक्ष बने कुंज बिहारी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना, शराब तस्करी को रोकना तथा बालू मफिया पर कहर बरसाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. आगे उन्होंने कहा कि हर हाल में शराब तस्करी नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Sports News: भारत ने सेपकटाकरा वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड, फाइनल में भारत ने जापान को 2-1 से हराया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें