आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. संभाग मुख्यालय जगदलपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के लिए अलाव एक बड़ा सहारा साबित हो होगा, लेकिन नगर निगम जगदलपुर इस साल अब तक कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
हर साल नगर निगम दंतेश्वरी मंदिर, नया बस स्टैंड और दलपत सागर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करती है, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके, लेकिन इस बार अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. महापौर सफिरा साहू का कहना है कि प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से इस वर्ष अलाव की व्यवस्था करने में निगम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नियमित कर्मचारियों के सहारे अब निगम वैकल्पिक व्यवस्था करेगी. हालांकि हड़ताली कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त हो चुका है. बावजूद अलाव की व्यवस्था शहर में नहीं की गई है.
शहर के रेलवे स्टेशन में भी शाम और रात के समय राहगीरों व यात्रियों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. कुछ दिन पहले तक बदली की वजह से ठंड कम थी, लेकिन मौसम साफ होते ही जिले में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक