सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश में भले ही शीतलहर ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. दिन के तापमान में भी गिरावट से लोगों को दिन और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी भोपाल में सीवियर कोल्ड डे रहा. 13 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. ग्वालियर, सागर, दतिया, सिवनी, नौगांव में शीतलहर जैसी स्थिति है.

3-4 दिन तक ठंड से राहत की उम्मीद कम

दरअसल पहाड़ों में हुई जबरदस्त बर्फबारी और तीव्र सर्द हवाएं चलने से मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई है. अधिकतर स्थानों पर पारा चार से पांच डिग्री तक गिर गया, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी में ‘सीवियर कोल्ड डे’ रहा. अभी तीन से चार दिन तक ठंड से राहत की उम्मीद कम ही है.

भोपाल समेत कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे

आज से भोपाल और उज्जैन में भी शीतलहर की संभावना है. भोपाल में पारा सामान्य से 7 डिग्री गिरकर 19.4 डिग्री पर पहुंच गया है. रात को 8 डिग्री पर पारा पहुंचा है. भोपाल, सिवनी, धार, रतलाम, खजुराहो, गुना और राजगढ़ में सीवियर कोल्ड डे रहा. जब दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो और रात का तापमान 10 डिग्री या उससे कम हो तब सीवियर कोल्ड डे कहलाता है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक का सामान जब्त 

कटनी में ठंड का प्रकोप देखने को मिला है.  कटनी का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. फुटपात पर रहने वाले लोग ठंड से परेशान हैं. नगर निगम के द्वारा आलाव की व्यवस्था भी नहीं किया जा रहा है.

25 दिसंबर से शुरू होगा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होंगे. बच्चों को सात दिन की लंबी छुट्टी में ठंड से राहत मिलेगी. शीतकालीन अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी मान्य होगा.

जबरदस्त बर्फबारी और चल रही उत्तरी हवाएं

बता दें कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई जबरदस्त बर्फबारी और उत्तरी हवाएं 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है. जिस कारण मध्य प्रदेश में ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल में रात का पारा लगभग चार डिग्री तक गिर गया और दिन के पारा में करीब दो डिग्री की गिरावट हुई. जिसके चलते यहां ‘सीवियर कोल्ड डे’ रहा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus