रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी गई है. उत्तर से आ रही शुष्क और सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. आने वाले एक दो दिन स्थिति ऐसे ही बने रहने की संभावना है. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

रायपुर का तापमान कल के मुकाबले 1.6 डिग्री गिर गया है. रायपुर में आज का तापमान 11.0 डिग्री और कल 12.6 था. माना में भी 3.1 तापमान में गिरावट आई है. माना में आज का तापमान 9.4 डिग्री है. अम्बिकापुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड में भी इस साल सीजन का सबसे कम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आ रही शुष्क और सर्द हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में कल तक ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है. कल मिनिमम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. साथ ही प्रदेश में अभी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.