बालासोर : सुवर्णरेखा नदी के उफान से आई भीषण बाढ़ ने ओडिशा के बालासोर जिले के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है, जिससे 61 गांवों के 50,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तेज बारिश और झारखंड के गालूडीह बैराज और चांडिल बांध से अचानक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से नदी खतरे के निशान 10.36 मीटर से ऊपर पहुंच गई, जिससे व्यापक तबाही मची।
बलियापाल, भोगराई, बस्ता और जलेश्वर जैसे ब्लॉक सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए, जिसमें भोगराई ब्लॉक सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ। कुसुदा और गबगन समेत पाँच ग्राम पंचायतें जलमग्न हो गईं, जिससे लगभग 50 गांवों तक पहुँच कट गई। बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति लापता बताया गया है।

बाढ़ तीन दिनों तक जारी रही, जिससे सड़कें, घर और खेत बह गए, जिससे परिवारों को बच्चों और मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ा। रविवार को जलस्तर कम होना शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले गंभीर व्यवधान पैदा हो गया।
ओडिशा सरकार ने ओडीआरएएफ, एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवा सहित आपदा प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया है, तथा बचाव और राहत के लिए नावें तैनात की हैं। अधिकारियों ने बांध से पानी छोड़े जाने से पहले अग्रिम सूचना न दिए जाने पर भी चिंता जताई है, जिससे डाउनस्ट्रीम में संकट और बढ़ गया है। कड़ी निगरानी में राहत अभियान जारी है।
- Corona Remedies IPO Listing: 1062 का शेयर 1470 पर लिस्ट, नई एंट्री करने से पहले ट्रेडिंग डिटेल्स चेक कर लें…
- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत: बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार-पांच गायें भी गंभीर घायल
- Bastar News Update : अब युक्त धारा पोर्टल से स्वीकृत होंगे पंचायतों में मनरेगा के कार्य… अमित जोगी बस्तर दौरे पर… स्वदेशी जागरण यात्रा पहुंचेगी जगदलपुर… किसानों के लिए तुंहर टोकन ऐप अब 24 घंटे उपलब्ध…
- चलती क्लास में टीचर के सामने बच्चे का गला काटकर क्लासमेट फरार हुआ; पुणे में खौफनाक वारदात से मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: भाजपा विधायक कौशिक ने कहा- काम नहीं कर रहे स्कूलों में लगे सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन, मंत्री राजवाड़े का जवाब- कराएंगे जांच…



