रायपुर. अशलील सीडी मामले को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्म है. इसी क्रम में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस मामले में सीधा हमला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक पर बोला दिया है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का आरोप है कि सीडीकांड में भाजपा की भूमिका पूरी तरह से है.
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि प्रकाश बजाज का आका कौन है, कहीं भाजपा अध्यक्ष तो नहीं है ? वहीं टॉप के बॉस कौन ? सुनने में आया है कि 6 और मंत्रियों की सीडी बनाई गई है. आखिर सीबीआई सीडी मामले में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है ? वहीं इस मामले में भाजपा की ओर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस सिर्फ आरोप लगा सकती है उसे प्रमाणित नहीं. कांग्रेस चाहे तो किसी पर भी आरोप लगा दे.
आपको बता दें कि कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दोनों दल ने नेताओं ने इस मामले पर बयानबाजी की हो. इससे पहले भी इसी मामले पर बीजेपी कांग्रेस ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया है. ज्ञात हो कि प्रदेश मेंं जबसे इस मामले ने तूल पकड़ा है तब से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ.