Crime News, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर सेक्स रैकेट खूब फलफूल रहा है. यहां रोहिणी इलाके के सेक्टर-2 स्थित संजय नगर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय (37 साल) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: महिला ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से करवाई पति की हत्या, मृतक के कई महिलाओं से थे अवैध संबंध, शादी से पहले पत्नी का भी उठाया था फायदा

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर नीरज बवानिया के पिता की हत्या की साजिश नाकाम, गोगी गैंग के 2 नाबालिग गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि मंगलवार उनकी टीम को सूचना मिली थी कि संजय नगर, सेक्टर-2, रोहिणी के मकान में तीसरी मंजिल पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के बाद फौरन साउथ रोहिणी थाने की एक टीम को तैयार किया गया. मकान की तीसरी मंजिल पर एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया. वहां पहुंचकर ग्राहक को अजय मिला. उसने बातचीत के बाद नकली ग्राहक से एक हजार रुपए की डिमांड की. अजय ने तीन लड़कियां उसे दिखा दी. इसके बाद नकली ग्राहक ने बाहर मौजूद टीम को इशारा कर दिया. मौके पर छापेमारी कर पुलिस ने अजय और बाकी तीन युवतियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: डीएल बनवाने के लिए अब रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्ली वाले, केजरीवाल सरकार ने शुरू किया तीन ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक