नई दिल्ली। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया के पिता की हत्या करने जा रहे दो नाबालिगों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की मुस्तैदी ने हत्या की इस साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस उपायुक्त (उत्तरी उत्तर जिला) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्पेशल स्टाफ की टीम कुख्यात अपराधी गिरोहों और उनके शार्प शूटरों को पकड़ने में लगी हुई थी. इस कड़ी में उन्हें सूचना मिली कि जितेंद्र गोगी गिरोह के खूंखार गैंगस्टर कपिल उर्फ कल्लू के पिता की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़े: कुतुब मीनार के देवता पिछले 800 वर्षों से बिना पूजा के जीवित हैं और इन्हें ऐसे ही जीवित रहने दें : दिल्ली कोर्ट

गैंगस्टर नीरज बवानिया

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

आपको बता दें कि 7 मई को नीरज बवानिया, तिल्लू ताजपुरिया और परवेश मान गैंग के सदस्यों ने गैंगस्टर कपिल के पिता ब्रह्म प्रकाश की हत्या कर दी थी. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी पवन उर्फ पौना और अमित उर्फ मीतू की पहचान की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आगे पता चला कि दो नाबालिगों की मदद से गैंगस्टर नीरज बवानिया के पिता को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.

ये भी पढ़े: बढ़ते कूड़े के पहाड़ को लेकर एमसीडी से 30 मई तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा: लोक लेखा समिति

दो नाबालिग गिरफ्तार, दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 कारतूस बरामद

डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए गए. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़े: दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की कोशिश, कुल 1045 झीलों में से 1018 झीलों की मैपिंग