संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. अफसर ने पहले व्यापारियों को नोटिस दिया था. उसके बाद अनाउंसमेंट के माध्यम से उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद अब प्रशासन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा रहे हैं.

लोरमी नगर पंचायत में बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए राजस्व अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पुलिस टीम की मदद से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया. दरअसल राजस्व अधिकारी के निर्देश पर मुख्य मार्ग से लेकर दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. कुछ लोगों ने जीवनदायिनी मनियारी नदी सहित कई स्थानों पर नियम विरुद्ध मकान निर्माण किया है, जिसमें कार्रवाई नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईः एसडीएम
लोरमी की एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि लगातार नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद भी व्यापारियों का अतिक्रमण जारी था, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी. इसके चलते कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में भी इस तरीके से कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान, नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, महेश्वर उइके, सीएमओ सवीना अनंत, थाना प्रभारी एनबी सिंह समेत राजस्व और पुलिस विभाग की टीम शामिल हैं.