Patna Sex Racket: राजधानी पटना के डाक बंगला इलाके में एक स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुरुवार देर रात कोतवाली थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा, जहां दो नाबालिग बच्चियों को जबरन देह व्यापार में धकेले जाने से बचाया गया।

पुलिस को मिले आपत्तिजनक सामान

छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से आपत्तिजनक सामान और कई ऐसे सबूत मिले जो साबित करते हैं कि वहां गलत काम हो रहे थे। मौके पर मौजूद संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस गोरखधंधे से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं।

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चियों को तुरंत महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंप दिया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा और भविष्य की देखभाल हो सके। फिलहाल स्पा सेंटर को बंद कर सील कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जांच शुरू हो चुकी है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने की पुलिस की सराहना

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कामों पर कड़ी लगाम लगाई जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो वे तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

ये भी पढ़ें- पटना में दो बच्चों को घर में घुसकर जिंदा जला डाला, बिहार सरकार पर हमलावर हुई राजद, कर डाली यह बड़ी मांग