भोपाल. पुलिस ने शाहपुरा के पॉश इलाके में दबिश देकर ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफास किया है, चलती कार के अंदर देह व्यापार को संचालित करते थे. पुलिस ने एक कॉल गर्ल सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिल रही थी कि शाहपुरा इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है, लेकिन कॉल गर्ल की सप्लाई अलग अलग स्थानों से की जाती हैं. किसी को शक न हो, इसलिए कॉल गर्ल को कार से ले जाकर ग्राहक की कार में बिठा दिया जाता था. इसके बाद कर सड़क पर दौड़ती रहती है.
इस सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर इस गिरोह से संपर्क किया. इसके बाद एक कॉल गर्ल सहित 3 लोगों को दबोच लिया गया. पुलिस ने पिछले दिनों इसी इलाके से एक मॉल के पास सेक्स रैकेट पकड़ा था. इस गिरोह के तार उससे भी जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है. इस गिरोह से कई रईसजादों के जुड़े होने की भी आशंका है.