शशि देवांगन, राजनांदगांव. जब से IPL के मुकाबले शुरु हुए हैं सट्टा कारोबार जमकर फलफूल रहा है. छत्तीसगढ़ में ही कई बड़े सटोरियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी है. इसी कड़ी में आज राजनांदगांव में दो सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनसे 4 मोबाइल एक LED टीवी करीब 80 हजार रुपए नकद और 15 लाख की सट्टापट्टी बरामद किया है. दोनों सटोरिए भी व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे. इससे पहले भी प्रदेश में जिन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वे सभी इसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे थे.
सेक्स रैकेट में भी व्हाट्सअप का जमकर इस्तेमाल
सट्टा के साथ ही सेक्स रैकेट में व्हाट्सअप का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कई ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है जिसमें ग्राहकों से डील के लिए इस मोबाइल एप्स का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है. इसके जरिए लोगों तक कॉलगर्ल की तस्वीर भेजी जाती है और फिर रेट फिक्स किया जाता है.
देखने वाली बात होगी कि जिस तरह आपराधिक तत्व सोशल मीडिया को हथियार बनाकर अपना काम बढ़ा रहे हैं उसको रोकने के लिए पुलिस क्या हाईटेक कदम उठाती है.