हैदराबाद। आपने खेतों में नजरबट्टू तो देखा ही होगा. फसलों को चिड़ियों और बुरी नज़र से बचाने के लिए खेत के बीचोंबीच इंसानों जैसे पुतले लगाते हैं, जिसे बिजुका भी कहते हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश के एक किसान ने नज़रबट्टू के तौर पर सनी लियोनी के पोस्टर का इस्तेमाल किया है. किसान ने अपने खेत में लाल बिकिनी पहने सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया हुआ है. ये पोस्टर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल किसान ने इसके पीछे जो वजह बताई है, वो भी बेहद हैरान करने वाली है.

दरअसल किसान ने अपनी फसलों को बुरी नजर से बचाने के लिए ऐसा कर रहा है. उसका कहना है कि जब से उसने अपने खेत में सनी लियोनी का ये पोस्टर लगाया है, तब से उसकी फसल में काफी सुधार हुआ है. इस अनोखे किसान का नाम है-  ए.चेंचू रेड्डी, जो नेल्लोर जिले के बांदाकिंदिपल्ली गांव के रहने वाले हैं.

किसान ए. चेंचू रेड्डी ने बताया कि उसने अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए ये पोस्टर लगाया है. पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, ‘मुझसे जलना मत’. किसान ने कहा कि जब से मैंने अपने खेतों में सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है, तब से लोग इसे ही देखते हैं जिससे मेरी फसलें बुरी नजर से बच जाती हैं.

रेड्डी ने बताया कि पिछले काफी वक्त से उनकी सब्जियों की फसल बर्बाद हो रही थी. खेत सड़क के किनारे है, जिसके कारण लोगों की नज़र इस पर पड़ती थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इसे बचाने के लिए कई टोटके अपनाए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ, लेकिन जब से उन्होंने सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है, तब से उनकी फसल पर किसी की नज़र ही नहीं पड़ती. सभी सनी को ही देखते रह जाते हैं और इसके बाद से उनकी फसल में भी सुधार हुआ है. किसान ने कहा कि उन्हें ये सलाह उनके एक दोस्त ने दी थी.