शब्बीर अहमद, भोपाल। 21 वर्षीय शबनम शेख के हौसलों और धार्मिक आस्था को देखकर लोग हैरान हैं। वह मुंबई से पैदल अयोध्या श्री राम के दर्शन करने जा रही है। इस दौरान उसने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि भोपाल में मुझे बताया गया था कि यहां गड़बड़ी हो सकती है। 

इधर जीतू पटवारी “कमलनाथ और दिग्विजय कांग्रेस” का सीमांकन करते रह गए उधर हाईकमान ने उनकी ही जमीन नाप दी… पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की लिस्ट पर BJP का तंज

सनातन मुस्लिम लड़की शबनम शेख ने कहा कि हमने रास्ते में लोगों का प्यार और डर दोनों देखा। इस दौरान भोपाल में रात को हमें डर लग रहा था। भोपाल को लेकर मुझे कहा गया था यहां गड़बड़ी हो सकती है। यहां पर मुझे एक भी लेडी कांस्टेबल नहीं दी गई। पुलिस वालों ने मुझे सुरक्षा भी नहीं दी। एक थाने ने दूसरे थाने पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थोपी। रात को हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: डेढ़ लाख रुपए की सागौन की सिल्लियां बरामद, ट्रक और कार जब्त

शबनम ने कहा कि मेरे साथ भोपाल में जो हुआ वो इससे पहले नहीं हुआ। मुझे कट्टरपंथियों से डर है सनातन प्रेमियों से नहीं। बता दें कि फर्स्ट ईयर की छात्रा शबनम अपने दो साथी विनीत पांडे और रामराज शर्मा के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मुंबई से अयोध्या जा रही है। 

देश के पहले हेल्दी एंड हाईजेनिक फूड स्ट्रीट “प्रसादम्” का उद्घाटन आज: CM मोहन और केंद्रीय मंत्री करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

अपनी यात्रा के दौरान शबनम ने यह भी कहा था कि  श्रद्धा के लिए मन में विचार आना जरूरी नहीं है। बचपन से राम को मानते हैं, जितना हम नबी की रिस्पेक्ट करते हैं उतना ही राम की रिस्पेक्ट करते हैं । कड़ाके की ठंड में हम यात्रा कर रहे हैं। बहुत जोश है। मौलाना भी राम भक्ति में लीन है यह नया भारत है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus