शादी के मंडप में दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का है. यह घटना यहां के थाथिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भगवतपुरवा गांव की बताई जा रही है.
दूल्हा संजय शुक्रवार रात अपने परिजनों के साथ 19 साल की विनीता के साथ विवाह करने यहां पहुंचा था. शादी की रस्म के दौरान विनीता ने असहज महसूस होने की शिकायत की और बेहोश हो गई.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/556413155042427
परिजन विनीता को लेकर अस्पताल गए लेकिन अस्पताल ने यह कहकर उसे एडमिट करने से इंकार कर दिया कि परिजनों को उसके कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट लाना होगा. विनीता के पिता किशोरा बाथम उसे लेकर कानपुर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.
अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं पुलिस को पीएम रिपोर्ट के आने का इंतेजार है, जिससे मौत की असल के वजह के बारे में पुष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी.