अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रीढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रही एक महिला ने दर्द से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, खैरहा निवासी रोशनी कोल लंबे समय से स्पाइनल इंजरी से पीड़ित थीं, उनका इलाज बिलासपुर और शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन लगातार बढ़ रही पीड़ा से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही थी। दर्द से बेहाल रोशनी कुछ दिनों पहले अपने ससुराल हरदी से मायके खैरहा आई थीं, लेकिन बीमारी और असहनीय दर्द से जूझते-जूझते उन्होंने हिम्मत हार दी।  

READ MORE: ’16 साल की लड़की की शादी होने वाली है…’ खबर मिलते ही मौके पर पहुंची टीम, रुकवाया बाल विवाह

रविवार दोपहर रोशनी घर से निकलीं और खैरहा नदी किनारे झाड़ियों के बीच पेड़ की डाल से अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गईं,जब देर तक महिला घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश करते हुए नदी किनारे पहुंचे,जहां जो दृश्य उन्होंने देखा, उससे उनके पैरों तले मानो जमीन ही निकल गई। घटना की सूचना तत्काल खैरहा पुलिस को दी गई। 

READ MORE: स्कूल बना ‘सजा घर’, छात्राओं पर शिक्षिका का बरपा कहर; बेरहमी से की पिटाई, बेहोश हुई एक छात्रा  

सूचना पाकर थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव निकालने में पुलिस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि महिला का शव जिस डाल से लटका था। उसके ठीक नीचे तेज बहाव और गहरा पानी भरा था, रस्सी काटने पर शव के पानी में गिरने की आशंका के चलते पुलिस काफी देर तक सावधानीपूर्वक प्रयास करती रही। आखिरकार शव को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, महिला किन परिस्थितियों में इतनी बड़ी कदम उठाने को मजबूर हुई, इसकी जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H