अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक स्कूली वैन को पकड़ा है। वैन से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो संदिग्ध की तलाश की जा रही है।

यह पूरा मामला देवलोंद थाना क्षेत्र के दादर गांव का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सूचना के आधार पर एक स्कूली वैन को रोका, वैन की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई। सीटों के नीचे और पीछे छुपाकर 10 पेटी देशी शराब रखी गई थी। मौके से धर्मेंद्र बैस नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तस्करी को छिपाने और शक से बचने के लिए स्कूल वैन का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दो अन्य संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री: 9 लाख की कच्ची शराब जब्त, आसपास के इलाकों में खपाने की बना रहे थे योजना, दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए बनी वैन का इस्तेमाल जब तस्करी जैसे अपराध के लिए होने लगे, तो यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज के लिए भी बड़ा खतरा है। पुलिस की यह कार्रवाई जहां तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है। वहीं यह सवाल भी छोड़ जाती है कि आखिर कब तक मासूम बच्चों की आड़ लेकर ऐसे माफिया अपना खेल खेलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: पाबंदी के बाद भी बड़ी होटलों में क्यों मिलता है मीट ? त्योहारों पर पाबंदी का हिंदू उत्सव समिति ने किया स्वागत, मुस्लिम धर्मगुरु ने पूछे ये सवाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H