अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां जिंदगी बचाने की शपथ ली जाती है, उसी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी के पास एक नवजात का शव आवारा कुत्तों का निवाला बनता रहा, कमर के नीचे से क्षत-विक्षत शव और बेबस तमाशबीन बने लोग यह दृश्य सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता का आईना है।

शहडोल संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मर्चुरी के समीप एक नवजात शिशु का शव खुले में पड़ा मिला, जिसे आवारा कुत्ते नोचते रहे। हालात इतने भयावह थे कि नवजात के शव का कमर के नीचे का हिस्सा कुत्तों का निवाला बन चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह शव को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इस अमानवीय दृश्य की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से, मर्चुरी के आसपास क्षत-विक्षत शव पड़े होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करताहै। लेकिन यह तस्वीरें मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

ये भी पढ़ें: सिविल हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत पर भड़के परिजन, ड्यूटी डॉक्टर से की हाथापाई

जताई जा रही ये आशंका

इस मामले को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकलाज और सामाजिक भय के कारण किसी बिन ब्याही महिला ने नवजात को वहां फेंक दिया होगा। जिससे वह आवारा कुत्तों का शिकार बन गया। वहीं कुछ लोग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या नवजात के शव के निपटान में भारी लापरवाही बरती गई या शव को जानबूझकर खुले में छोड़ दिया गया, फिलहाल सच्चाई क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में फर्जी फाइनेंसिंग गिरोह का भंडाफोड़: 4 आरोपी गिरफ्तार-2 फरार, गरीब भोले-भाले आदिवासियों को ऐसे बनाते थे शिकार

अमानवीय घटना पर उठे सवाल

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस मेडिकल कॉलेज को जीवन बचाने का केंद्र माना जाता है, उसी परिसर में इस तरह की अमानवीय घटना कैसे हो गई। मर्चुरी जैसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा, निगरानी और साफ-सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह का कहना है कि एक नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस को सूचना देकर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H