अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन से पहले लगाया जाने वाला सर्जिकल सॉल्यूशन त्वचा साफ करने वाला तरल घातक साबित हो रहा है। इस सॉल्यूशन के प्रयोग से महिलाओं की त्वचा जलने, छाले पड़ने और घाव बनने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन को पिछले दो महीने से यह रिपोर्ट मिल रही है कि सॉल्यूशन लगाने के कुछ ही घंटे बाद मरीजों की त्वचा में तेज जलन, लालपन और छाले बन रहे हैं, मुख्य रूप इसका असर गर्भवती महिलाओं में ज्यादा देखा जा रहा है। विभाग ने आनन-फानन में इसकी सप्लाई रोकी और नए सॉल्यूशन की व्यवस्था की है।
READ MORE: इंदौर में बच्चों की सिरप फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई: प्रोडक्शन बंद करने के बाद भी अंदर काम जारी, स्वास्थ्य विभाग को छिंदवाड़ा जैसे हादसे का इंतजार?
वहीं मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज के लिए छत्तीसगढ़ जनकपुर से आई प्रसूता खुशबू सेन के पति धीरज सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव के दौरान लगाया गई दवा सर्जिकल सॉल्यूशन के बाद से इसका विपरीत असर देखने को मिला। प्रसूता के शरीर के पिछले हिस्से में चमड़ी झुलसने लगी, जिससे उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, इसे और भी कई मामले सामने आए। हैरत की बात यह है कि इलाज के दौरान सर्जिकल सॉल्यूशन के उपयोग से प्रसूता महिलाओं को ज्यादातर परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। गर्भवती महिलाओं के शरीर पर यह रासायनिक घाव जल्दी नहीं भरते, जिससे प्रसव के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
READ MORE: इंसानियत शर्मसार: अस्पताल में महिला के शव के साथ युवक ने किया घिनौना काम, वारदात CCTV में कैद
यहां मां बनने का सपना, दर्द में बदल गया। शहडोल मेडिकल कॉलेज में जो सॉल्यूशन ज़ख्मों को धोने के काम आता था,अब खुद ज़ख्म बना रहा है, हर हफ्ते 10 से ज़्यादा गर्भवती महिलाएं जलन और छाले की शिकार हो रही हैं। हैरानी वाली बात यह है कि जब प्रबंधन को खतरे की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी, तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें