अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। केशवाही पुलिस पर एक युवक को देर रात घर से उठाकर बेरहमी से पीटने के गंभीर आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे पुलिस वाहन में मरणासन्न अवस्था में ले जाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियों को पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

यह है मामला

मामला 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जब केशवाही क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कई लोगों पर पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोप में मामला दर्ज किया। इसी क्रम में पुलिस ने दीपू त्रिपाठी नामक युवक को देर रात घर से जबरन उठाकर मारपीट की। परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी घर में घुसे और दीपू को खींचकर बाहर ले गए, जहां उसकी लाठियों से पिटाई की गई।

ये भी पढ़ें: पहली पत्नी से विवाद, दूसरी से भागकर की शादी… डायल 112 का ड्राइवर फिर सुर्खियों में, परिवार वालों ने ऐसा पीटा कि अस्पताल में हुआ भर्ती 

वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक को जमीन पर गिराकर पुलिसकर्मी डंडे बरसा रहे हैं।

पुलिस मौन

वहीं वायरल वीडियो पर जब पुलिस अधिकारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। केशवाही चौकी क्षेत्र के इस मामले ने जिलेभर में पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्थरबाजी के विरोध में आवाज उठाना अब अपराध बन गया है। जबकि पुलिस के इस बर्ताव ने मानवाधिकारों और कानून की सीमाओं को लांघ दिया है।

ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं: इंदौर में बेतरतीब बसों पर कार्रवाई, 70 हजार का वसूला जुर्माना

स्वतंत्र जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र के लोगों ने स्वतंत्र जांच की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामला अब जिले से लेकर पुलिस मुख्यालय तक चर्चा का विषय बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H