नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले 100 दिनों से चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे इस प्रदर्शन को मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करवा लिया है. इसके अलावा वहां प्रदर्शन के दौरान लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया है. हालांकि, लोगों ने कहा कि हमने रात को ही कर्फ्यू की आशंका से प्रदर्शन स्थल खाली कर दिया था.

 साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन वाली जगह से लोगों को हटा दिया गया है. आने-जाने के लिए रास्ते को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई थी. हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से यहां से हट जाएं. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है.’ पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऐसे निजी अस्पतालों में कोरोना का टेस्ट और इलाज करा सकेंगे फ्री

प्रदर्शन स्थल पर पुलिस की 10 कंपनी लगाई गई हैं.  पुलिस चार ट्रक में सामान भरकर ले जा रही है. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए आसपास की गलियों को ब्लॉक कर दिया था. बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस की तैनाती की गई थी, जिससे कोई टकराव की स्थिति ना हो.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऐसे निजी अस्पतालों में कोरोना का टेस्ट और इलाज करा सकेंगे फ्री

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस दौरान उपद्रव करने वाले कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. दिल्ली पुलिस का मानना है कि लॉक डाउन और दिल्ली में धारा-144 लागू होने के दौरान आवश्यक वस्तुओं और इमेरजेंसी वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो, इसलिए यह कार्रवाई की गई है.