नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से कर दी है. थरूर के बयान के बाद भाजपा ने इसे भगवान महादेव का अपमान बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है.
मामला बेंगलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल का है, जहां शशि थरुर ने अपनी नई किताब ‘द पैराडाक्सिकल प्राइममिनिस्टर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अपनी किताब के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक मैग्जीन के संवाददाता से आरएसएस प्रचारक द्वारा कही गई बात को उद्दृत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक ऐसा बिच्छू से की, जो शिवलिंग पर बैठा है, जिसे हाथ से हटाया तो टंक मारेगा, और अगर चप्पल से मारा तो भगवान शिव का अपमान होगा.
Shashi Tharoor, quoting an RSS source, launched a sharp attack on PM Narendra Modi while likening him with a scorpion sitting on a 'shivling'
Read @ANI story | https://t.co/kGeLdheLyh pic.twitter.com/JC4jLaGAYp
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2018
राहुल गांधी से भाजपा ने मांगा जवाब
थरूर के बयान के आने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरुर के बयान को भगवान शिव की निंदा बताते हुए इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांग लिया. जो अपने आप को शिवभक्त बताते हैं.
This comment (not by me) has been in the public domain for six years. RSPrasad making an issue of a 6yr old quote shows how little new the BJP has to offer the nation. As for media subserving the BJP’s desire for “controversy”, when will this “profession”develop any self-respect? https://t.co/RF8xxQLjzq
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 28, 2018
भाजपा के पास नया देने के लिए कुछ नहीं
बयान पर मचे बवाल के बाद शशि थरूर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद जिसे मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वह उन्होंने छह साल पहले मैग्जीन में छपे लेख को केवल उद्घृत किया है. यह बताता है कि भाजपा के पास देश को नया देने के लिए कुछ नहीं बचा है.
हद की सीमा पार कर रही है कांग्रेस
शशि थरूर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंग ने कहा कि यह हिन्दुस्तान है. अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जबान को चुप करा दिया गया होता. उन्होंने पीएम का अपमान नहीं किया, करोड़ों हिन्दुओं और भगवान शिव को अपमानित किया है. मै इतना ही कहूंगा कि हद की सीमा पार कर रही है अब कांग्रेस.
Yeh Hindustan hai, agar Pakistan hota toh #ShashiTharoor ki zubaan ko chupp kar diya gaya hota. Unhone PM ka apmaan nahi kiya, croreon Hinduon aur bhagwan Shiv ko apmanit kiya hai. Main itna hi kahunga ki hadd ki seema paar kar rahi hai ab Congress: Union Minister Giriraj Singh pic.twitter.com/B11FujWmF6
— ANI (@ANI) October 28, 2018